पटवार कार्यालयों में 19 से 21 फरवरी तक लगेंगे विशेष पीएम सम्मान निधि शिविर जिला राजस्व अधिकारी
चम्बा 18 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला राजस्व अधिकारी जगदीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला चम्बा में 19, 20 व 21 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित कैंप का आयोजन किया जा रहा है,
जिसमें ईकेवाईसी, लैंड मैपिंग का कार्य पटवार कार्यालयों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों के बैंक खातों के साथ ईकेवाईसी नहीं हो पाया है तथा जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं हो रही है, वे सभी इन कैंपों में आकर अपना ईकेवाईसी लैंड मैपिंग, आधार सीडिंग भी करवायें |