चंबा 25 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा इस बार मिंजर मेले में 50 से अधिक सवयंसेवक स्वयं सेवक सफाई व्यवस्था बनाएं रखने के लिए निशुल्क लगाए हुए है | यह अभियान में नगर परिषद् चम्बा , अन्य संस्थाओ व् प्रशासन के सहयोग से चल रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य साफ़ चम्बा , स्वस्थ चम्बा और सुन्दर चम्बा बनाना है प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सदस्य चौगान नंबर 1 , चौगान नंबर 2 , चौगान नंबर 3 , चौगान नंबर 4 , कैफ़े रोड , कसाकड़ा , पुराना बस स्टैंड , सर्किट के पास निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे है प्रेरणा संस्था के सदस्यों के द्वारा लोगो को व् दुकानदारों को गिला कूड़ा व् सूखा कूड़े को अलग अलग करने के बारे में जागरूक कर रहे है |
प्रतिबंधित प्लास्टिक प्लेट्स , गिलास व् ऐसे सामान न करने की सलाह दे रहे है और दुकानों के बाहर डस्टबीन लगाने के लिए भी आग्रह किया | प्रेरणा संस्था के सदस्य बिना शुल्क लिए सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक बारी बारी अपनी सेवाएं दे रहे है |प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने कहा की मिंजर एक ऐतिहासिक मेला है जो की बड़े हर्ष और उल्लास के साथ हर वर्ष मनाया जाता है शहर , ग्रामीण व् अन्य राज्यों से भी लोग इस मेलाे को देखने आते है जहा यह मेला चम्बा की संस्कृति को भडावा देता है वहीं पर्यटन के दृश्टिकोण से भी बहुत से लोग चम्बा घूमने आते है इसलिए हमें अपने चम्बा को स्वच्छ बनाने में योगदान देना चाहिए | टीम प्रेरणा द इंस्पिरेशन के सदस्यों के द्वारा फ़ूड स्टाल वालो को मिंजर की शुभकामनाएं दी जा रही है साथ ही साफ़ सफाई व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सहयोग भी माँगा जा रहा है और खाद्य पदार्थो को ढक कर रखने के लिए कहा जा रहा है | दीपक भाटिया ने कहा की वह धन्यवाद करते है प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सभी स्वयंसेवकों, नगर परिषद् की टीम , इस पुनीत कार्य में जुद सभी संस्थाए , जिला प्रशासन व् विशेष कर हमारे सफाई कर्मचारी भाई – बहन जिनके सहयोग से रोजाना चम्बा की सफाई व्ययस्था सुचारु रूप से चलती है |