चंबा 23 जुलाई मुकेश कुमार ( गोल्डी)
पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे चंबा से भरमौर तक फिलहाल रविवार को छोटी गाड़ी के लिए बहाल कर दिया गया है। NH विभाग के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार डकोग के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ है। हालांकि यहां भी एनएच विभाग के कर्मचारी व मशीनरी रोड खोलने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और सड़क यहां भी बहाल कर दी है। बाहर हाल दोपहर बाद एनएच विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे छोटी गाड़ी के लिए बहाल कर दिया है । हालांकि जमीन के अंदर पानी अधिक होने के कारण भूस्खलन अभी भी जारी है । लेकिन डंपर के जरिए मिट्टी डालकर फिलहाल हाईवे को छोटी गाड़ी के लिए बाहर कर दिया है । सड़क मार्ग बहाल होने के बाद लोगों ने थोड़ी राहत की ।उम्मीद की जा रही है कि अगर बारिश नहीं हुई तो एक 2 दिनों के भीतर पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे भरमौर तक छोटी व बड़ी गाड़ीयों के लिए पूरी तरह बहाल हो जाएगा। उधर धरवाला के लोथल में भी लगातार मक डाल कर बड़ी गाड़ियों के लिए रोड खोलने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है पिछले 2 दिनों से पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे बग्गा,धरवाला व ढकोग में भारी लैंडस्लाइड के चलते बंद हो गया था।
जिसके चलते करीब 2 दिन तक रोड छोटे बड़े वाहनों के लिए पूरी तरह बंद गया था। जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी जगह जान हथेली पर रखकर पैदल ही सड़क पार करनी पड़ रही थी। लेकिन रविवार को दोपहर बाद एनएच विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोल दिया है।सडक खुलने के बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि इस सड़क पर अभी भी सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है। लेकिन एनएच विभाग द्वारा इस मार्ग को बहाल करने के लिए लगातार मशीनरी व कर्मचारियों को लगाकर भरपूर कोशिश की जा रही है।