चम्बा -तीसा मुख्य मार्ग पर एक ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
तीसा (चुराह))10 जनवरी दिलीप सिंह ठाकुर
चंबा-तीसा मार्ग पर मौड़ी नाले में ट्रैक्टर नंबर एचपी73-8052 दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि, चालक घायल हो गया है। घायलावस्था में उसे मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय वीरेंद्र कुमार गांव व डाकघर देवी कोठी तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है जबकि, हादसे में घायल की पहचान मंजीत उर्फ मनु पुत्र सुरेश कुमार निवासी जुलाखड़ी डाकघर मंजीर तहसील सलूणी के रूप में हुई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात 9:00 बजे के करीब कंदला की तरफ से ट्रैक्टर लेकर चालक तीसा की ओर उसे मोड़ने के लिए निकले लेकिन, मौड़ी नाले में ट्रैक्टर मोड़ते समय वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। इससे मौके पर ही ट्रैक्टर सवार की मौत हो गई जबकि, चालक बुरी तरह से घायल हो गया। ट्रैक्टर गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने दोनों को उठाकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया जहां पर मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया गया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जबकि, घायल का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि ट्रैक्टर हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि, चालक घायल हो गया है