शराब तस्करी में 26पेटीयों सहित चालक गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
चंबा 28 मार्च मुकेश कुमार ( गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाएंगे अभियान के अंतर्गत चंबा पुलिस दल थाना सदर द्वारा आज चंबा -पनेल्ला मुख्य मार्ग पर गांव काकढौलू में नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने-जाने वाली गाड़ियों का शक के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान एक महिंद्रा बोलेरो कैंपर एचपी 38इ- 6145 को तलाशी के लिए रोका गया तो बोलेरो चालक पुलिस दल को देखकर बुरी तरह से घबरा गया और स्थानीय होने की दलील देते हुए बचने का प्रयास करने लगा।
लेकिन मुस्तैद पुलिस दल ने जब बोलोरो कैंपर की तलाशी ली तो उसमें 24 पेटियां देसी शराब ऊना नंबर वन, एक पेटी अंग्रेजी इंपीरियल ब्लू, एक पेटी थंडरबोल्ट बियर यानी कुल 26 पेटियां देसी अंग्रेजी एवं बियर की पकड़ी गई । आरोपी युवक की पहचान 23 वर्षीय अमन कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव में डाकघर बलेरा तहसील डलहौजी जिला चंबा के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।