चुराह के बेटा पहलवान हिमाचल केसरी सुमित करेगा राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व
तीसा/चुराह 8 अगस्त दिलीप सिंह ठाकुर
जिला चंबा के चुराह के युवा पहलवान सुमित ठाकुर ने एक बार फिर से राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए हिमाचल केसरी/गोल्ड मेडल का खिताब हासिल किया है। वहीं इस खिताब हासिल करने सहित अब वह जहां राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे तो वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।गौर हो कि चुराह विस क्षेत्र के युवा पहलवान सुमित ठाकुर ने राज्य कुश्ती संघ द्वारा बिलासपुर जिला के हनुमान अखाडा में आयोजित अंडर-23 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर चुराह और चम्बा को एक बार फिर से गौरवन्वित किया है। सुमित ठाकुर का चयन अब राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है जहां सुमित हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगा। बता दें कि 2023 में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भी सुमित गोल्ड मैडल जीत चुका है। सुमित चुराह विस क्षेत्र के प्रसिद्ध पहलवान रमेश पहलवान का बेटा है जो हाल के दंगलों में पूरे प्रदेश में अपनी बढ़िया कुश्ती के लिए लोगों का दिल जीत चुका है। सुमित ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरुओं को दिया जिनके आशीर्वाद व मार्गदर्शन के बदौलत आज उसने यह मुकाम हासिल किया है।