हिमाचल पथ परिवहन निगम की बैजनाथ-चंबा बस बीच रास्ते में खराब, यात्री परेशान
चुवाड़ी/ भटीयात 9 अगस्त बबलू पठानिया
बीते कल लाहडू-तुन्नूहट्टी मुख्य मार्ग पर एचआरटीसी के नगरोटा बगवां डीपु की बस बैजनाथ चंबा खराब हो गई। जिससे उसमें सवार सवारियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजनाथ चंबा बस एचपी 94 0379 जो बैजनाथ से चंबा जा रही थी कि अचानक बेरियां गला के पास खराब हो गई। हालांकि कुछ देर बाद मैकेनिक को बुलाकर तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया। पर इस दौरान भारी गर्मी के मारे उसमें सवार सवारियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बस में सवार बुजुर्ग छोटे बच्चों वाली महिलाएं एवं बच्चे गर्मी के मारे बिहाल दिखे जब तक गाड़ी रिपेयर नहीं हुई तब तक सवारियां अच्छी खासी परेशान दिखाई। गनीमत यह रही कि ककीरा से मैकेनिक को बुलाया गया तथा उसने जल्द ही बस में आई तकनीकी खराबी को दूर कर बस को चलने लायक कर दिया।
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का बीच रास्तों में खराब हो जाना हैरानी का विषय है बसों को जब तकनीकी प्रक्रिया से गुजर कर सफर के लिए तैयार किया जाता है तो तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा उसे गाड़ी हेतु जांच प्रक्रिया में स्वीकृत एवं अस्वीकृति प्रदान की जाती है। उसके बावजूद भी गाड़ियों का बीच रास्ते में ही खराब हो जाना अपने आप में कई सवालिया निशान लगाता है।