चुराह के 13 पटवार वृतो में नहीं लग पाई राजस्व लोक अदालत, स्थानीय लोगों में भारी रोष

चुराह के 13 पटवार वृतो में नहीं लग पाई राजस्व लोक अदालत, लोगों में भारी रोष

तीसा/चुराह 3 सितंबर दिलीप सिंह ठाकुर

हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार राजस्व विभाग द्वारा 30 एवं 31 अगस्त को राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें की उपमंडल चुराह के अंतर्गत कुल 4 कानूनगो वृत्त एवं 25 पटवार वृत में से मात्र 2 कानूनगो वृतों के 12 पटवार वृत जो कि तहसीलदार के अधीन है को ही इस सुविधा का लाभ उठा पाए जबकि शेष 2 कानूनगो वृत्तों टल्ली और टिकरी के 13 पटवार वृतों को सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा के लाभ से वंचित रहना पड़ा जिसको लेकर जुंगरा, लेस्विन, थल्ली बनांतर, कलोग पंजेई, टिकरी जसोरगढ़, कोहाल, दुगली ,चांजु चरडा़, कलेहल की ग्रामीण भोली भाली जनता को राजस्व लोक अदालतों के लाभ से वंचित रहना पड़ा जिसको लेकर इन समस्त गांवों के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है इस सारे मामले पर जब तहसीलदार चुराह राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील में कुल 25 में से 12 पटवार व्रत में ही 30 एवं 31 अगस्त को लगभग 70 मामले निपटाए गए हैं। किंतु नायब तहसीलदार का पद रिक्त होने के कारण 13 पटवार वृतों के इंतकाल आदि के मामले नहीं निपटाए जा सके इसके लिए उन्होंने आगे आलहा अधिकारियों को लिखित रूप में भी सूचित कर दिया है। अब प्रश्न यह उठता है कि जब सरकार द्वारा उचित दिशा निर्देश जारी किए गए थे तो ये दर्जन से ज्यादा पटवार व्रत इस लाभ से कैसे वंचित रह गए अब इन ग्राम वासियों को इस सुविधा का लाभ कब और कैसे मिल पाएगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन मौजूदा समय में तमाम क्षेत्र वासियों में भारी रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!