चंबा 21 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
कभी जिला चंबा के डलहौजी क्षेत्र में जब कोई वहां आता था तो वहां को देखने स्थानीय लोगों का तांता लग जाता था वह भी जमाना था जब भाप वाली गाड़ियां इन सड़कों पर दौड़ती थी लेकिन आज वही डलहौजी है और गाड़ियां इतनी की उन्हें खड़ी करना ही एक समस्या बन गया है। डलहौजी के साथ लगते क्षेत्र बनीखेत,बाथरी एवं इसके आसपास के इलाकों में दिन प्रतिदिन पार्किंग एक विकट समस्या पैदा करती जा रही है। इसका एक बड़ा कारण जनसंख्या का बढ़ जाना है चारों ओर कंक्रीट का जंगल खड़ा हो गया है होटल गेस्ट हाउस होमस्टे बढ़ गए हैं बाहरी लोगों का आना-जाना अत्यधिक हो गया है जिसके कारण जो जगाए चिन्हित थी वह जगह छोटी होती गई और आज आलम यह है कि पार्किंग सभी के लिए एक सिर दर्द बन गई है। काबिले गौर है कि क्षेत्र में कई ऐसी होटल हैं जिनके पास अपनी पार्किंग है ही नहीं और उनकी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी रहती हैं और जो हमेशा की जाम एवं आने जाने वालों के लिए परेशानी का सबब बनती है। इस समस्या ने जहां स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन की नींदे उड़ाई है। तो वही स्थानीय लोग भी इससे अच्छे खासे परेशान है। इस संबंध में उपमंडलाधिकारी नागरिक डलहौजी अनिल भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डलहौजी के लिए पार्किंग की समस्या तो तभी पैदा होती है जब बहुत बहुतायत में सैलानी आते हैं किंतु मौजूदा समय में हालत है जो है वह सामान्य है, किंतु भविष्य को लेकर पार्किंग के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है तथा शीघ्र ही इसके लिए डलहौजी में पार्किंग को लेकर आने वाली समस्या से निजात मिल जाएगा।
अगर बात डलहौजी के साथ लगते क्षेत्र बनीखेत की करें तो बनीखेत में भी पार्किंग को लेकर हालात जो है वह सामान्य नहीं है बनीखेत में पार्किंग की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और कई बार इसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग एनएच 154ए पर जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है। हालांकि पुलिस प्रशासन अपनी मुस्तैदी के चलते इस समस्या लिए जद्दोजहद करता नजर आ ही जाता है। इसके लिए डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने पार्किंग की समस्या को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पार्किंग को लेकर जगह चिन्हित की हुई है और वहां मार्किंग भी करवा रखी है तथा पुलिस यातायात को लेकर समय-समय पर कानून का उल्लंघन करने वाले चालकों एवं बेढंगा खड़ी गाड़ियों पर नकेल करता रहता है। इस संबंध में स्थानीय नगर परिषद एवं पंचायत बनीखेत , बाथरी ,देवीदेहरा, गोली एवं नैनीखड्ड को दिशा निर्देश जारी किया है और पंचायत भी अपने स्तर पर इस समस्या के लिए कार्यरत है। इस विषय को लेकर क्षेत्रवासी अच्छे खासे परेशान है और वह सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से मांग करते हैं पार्किंग जैसी समस्याएं से क्षेत्र को निजात दिलाई जाए जिससे क्षेत्रवासी थोड़ी राहत की सांस ले सकें।