चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस
मौसम विभाग आईएमडी शिमला के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि अगले 10 दिनों के दौरान राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आने का अनुमान है।काबिले गौर है कि पिछले 24 घंटे के दौरान बिलासपुर, सोलन, ऊना, चम्बा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी, ऊना सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई है।हिमाचल प्रदेश में आज कहां बारिश होगीमौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के लिए राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, सोलन, मंडी, हमीरपुर, सिरमौर, उन्ना, कुल्लू, शिमला सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।हिमाचल प्रदेश में आज कहां बारिश होगी मौसम विभाग ने भारी बारिश के कारण प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका जताई है। साथ ही अगले 10 दिनों में बिजली कड़कने और गिरने की घटना में बढ़ोतरी हो सकती है।