चंबा, (डलहौजी) 11 अगस्त
वन मण्डल अधिकारी डलहौजी रजनीश ने बताया महाजन कि नई पौधरोपण विधि मियावाकी के अन्तर्गत बीते कल नरोला वन परिक्षेत्र चुवाड़ी में जामुन, आंवला, कचनार, आम, अर्जुन , शीशम, पानसरा, बाँस, इत्यादि के लगभग दस हजार बीज रोपित किये। उन्होंने बताया कि “मियावाकी” एक जापानी पौधरोपण विधि है। जिसमें कम दूरी पर अधिक घनत्व के साथ पौधारोपण किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य वायु प्रदूषण को अवशोषित कर स्थानीय जैव विविधता बनाये रखना है। इसी के अन्तर्गत डलहौजी वन मंडल ने चुवाड़ी वन परिक्षेत्र के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित ग्राम वासियों के सहयोग से पहली बार विधि के साथ बीज रोपित किया गया । इस अवसर पर सहायक अरण्यपाल रवि गुलेरिया, वन परिक्षेत्र अधिकारी रवि कुमार सहित विभागीय कर्मचारी एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।