डलहौजी के पंचकूला में देशभक्ति सरदार अजीत सिंह यादगार सभा द्वारा कुश्ती दंगल करवाया गया
डलहौजी/चम्बा 25 अगस्त मुकेश कुमार ( गोल्डी)
देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा पंचपुला डलहौजी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर होने वाले कुश्ती मेलो को संपन्न किया गया जिसमें पंजाब, हरियाणा हिमाचल, दिल्ली ,जम्मू कश्मीर के लगभग 162 पहलवानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई देर रात 11 बजे तक चले रोमांचक मुकाबलो के पश्चात उभरता सितारा प्रतियोगिता का खिताब रोहित (चुवाड़ी) ने मुस्ताक (कंडवाल) को हराकर जीता जबकि डलहौजी कुमार का खिताब वसीम (पठानकोट) ने तेलू (सदवा) को हराकर अपने नाम किया डलहौजी केसरी 2024 का खिताब रोचक मुकाबले में असलम (लुधियाना) में सोनू (पठानकोट) को अंकों के आधार पर हराकर अपने नाम किया और दंगल शिरोमणि 2024 के मुकाबले में भी काफ़ी ज़ोर अजमाइश के बाद पी टी (कैथल) ने गामा (लुधियाना) को अंकों के आधार पर हराकर खिताब और पीतल का गुर्ज अपने नाम किया उभरता सितारा प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता को नगद पुरस्कार दीपक गंडोत्रा (शहरी कांग्रेस कमेटी डलहौजी इकाई के महासचिव ) द्वारा दिया गया जबकि मुख्य अतिथि मनोज चड्डा की अनुपस्थिति में हरप्रीत सिंह मोनू ने दंगल शिरोमणि का पुरस्कार तथा पीतल का गुर्ज देकर पहलवानों को सम्मानित किया ।
इससे पहले सभा के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा मां बनखंडी के दरबार में पूजा अर्चना करके शक्ति ध्वज अखाड़े तक ढोल की थाप पर लाया गया प्रतियोगिताओं का आरंभ डलहौजी हिल टॉप स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद वर्मा द्वारा पाठशाला एडमिनिस्ट्रेटर अजय सोलंकी की उपस्थिति में किया गया शुभारंभ हेतु पहुंचे डलहौजी हिल टॉप स्कूल के गणमान्य महानुभावों को सभा के पूर्व अध्यक्ष राकेश चौहान तथा अध्यक्ष सुभाष चौहान द्वारा शॉल तथा टोपी देकर सम्मानित किया गया डलहौजी शायरी कांग्रेस कमेटी के महासचिव दीपक गंडोत्रा को राम सिंह चौहान द्वारा शॉल तथा टोपी देकर सम्मानित किया गया जबकि मुख्य अतिथि मनोज चड्डा की अनुपस्थिति में प्रतिनिधित्व करने वाले हरप्रीत सिंह को सभा के महासचिव वीरेंद्र ठाकुर द्वारा शॉल तथा टोपी देकर सम्मानित किया गया ।
सभा सदस्यों द्वारा आए हुए स्थानीय और पर्यटकों का शांतिपूर्वक ढंग से दंगल मेले का आनंद उठाने के लिए सभा द्वारा हार्दिक धन्यवाद किया गया दंगल प्रतिगोगिता के सफल संचालन में रमेश ठाकुर, अजय कुमार, रंजीत चौहान, राम सिंह चौहान, समीर शर्मा, राकेश शर्मा, राकेश कुमार, अनिल कुमार, विपन कुमार,भान सिंह चौहान, रमेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई