प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी के लोहाली वार्ड नंबर 2 से लोहे की चादरें चोरी, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
डलहौजी/ चंबा 25 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी के वार्ड नंबर 2 लोहाली में बीती रात सड़क से किनारे रेता -बजरी के ढुलाई के लिए लोहे की चादरों से बने परनाले कि चादरों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुराने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 2 लोहाली के राजेश चौभियाल पूर्व अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र डलहौजी आम आदमी पार्टी ने अपने भवन निर्माण के लिए मुख्य मार्ग से नीचे अपने घर तक रेता बजरी को पहुंचाने के लिए लोहे की चादरों से परनाला बनाया था जिससे रेता बजरी निर्माणाधीन भवन तक पहुंचाया जाता था ।
किंतु बरसात होने के कारण अभी काम बंद किया गया था। लेकिन आज जब रोज की तरह राजेश चौभियाल गांधी चौक माल रोड अपनी दुकान पर जा रहे थे उन्होंने देखा कि उनके द्वारा निर्मित परनाले में लगी लोहे की चादरें गायब है। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस थाना से संपर्क किया और सारी जानकारी दी और लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस थाना डलहौजी के प्रभारी जगबीर सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू की और राजेश चाबियाल को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि वह जल्द ही चोरों को काबू कर लेंगे। उन्होंने तुरंत लोहाली एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया है। और वह जल्द ही चोर को पकड़ने में सफलता हासिल कर लेंगे। बता दें पुलिस प्रशासन डलहौजी द्वारा बीते कुछ समय हुए बनीखेत में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर को जल्द ही सलाखों के पीछे धकेल दिया था। थाना प्रभारी डलहौजी जगबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह ही राजेश चौभियाल ने इस सारे मामले की जानकारी दी उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच प्रक्रिया को अंजाम देना शुरू कर दिया है और जल्द ही चोरों को गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंचपुला, गांधी चौक में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल जा रहा है जिससे पता चल जाएगा की रात के समय में कौन-कौन से वहां वहां से गुजरे हैं उनके नंबर उनकी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी और जिससे जांच प्रक्रिया आसान हो जाएगी क्योंकि लोहे की चादरों को बिना वाहन के ले जाना मुश्किल है। और यह एक या दो व्यक्तियों का काम नहीं है इसमें पुरी एक गैंग का काम है उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय कबाड़ियों से भी पूछताछ की जा रही है।