डलहौजी क्षेत्र के बाजारों में भारी रश, लोगों ने छोटी दीपावली के अवसर पर जमकर की खरीदारी,मौसम ने भी दिया साथ

डलहौजी क्षेत्र के बाजारों में भारी रश, लोगों ने छोटी दीपावली के अवसर पर जमकर की खरीदारी,मौसम ने भी दिया साथ

चंबा 11 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

दीपावली से एक दिन पहले मनाया जाने वाला त्यौहार छोटी दीपावली के रूप में जाना जाता है इस त्यौहार को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं हैं इस दिन को लोग नरक चतुर्दशी के रूप में भी मानते हैं पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का अंत कर उसके कब्जे से 16100 कन्याओं को छुड़वाया था इस नरक चतुर्दशी के रूप में भी जाना जाता है। छोटी दीपावली को लेकर उप मंडल डलहौजी के तहत डलहौजी छावनी बनीखेत बाथरी देवी देहरा गोली बगढार एवं खैरी के बाजारों में खास रौनक देखने को मिली।

लोगों ने सोने चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल फोन टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन के अलावा पीतल एवं स्टील के बर्तनों की जमकर खरीदारी की। मिठाई की दुकानों में भी दीपावली के त्यौहार को लेकर काफी भीड़ देखने को मिली। बताते चलें की बनीखेत बाजार में भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई थी किंतु स्थानीय पुलिस प्रशासन ने समय रहते स्थिति को काबू कर किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न होने नहीं दी बताते चले दिवाली के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन डलहौजी ने खास इंतजाम किए हुए हैं।

तो वहीं डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन डलहौजी ने पहले से ही कमर कसी हुई है जो इस पावन त्यौहार पर कानून की अवेलना करेगा उसे किसी भी रूप में बख्शा नहीं जायेगा। तो वही अग्निशमन विभाग ने भी दिवाली को लेकर खास इंतजाम किए हुए हैं क्योंकि इस त्यौहार में आगजनी की घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं इसी के मध्य नजर अग्निशमन चौकी के प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारी की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। तथा इस त्यौहार को लेकर अग्निशमन विभाग 24 घंटे मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!