डलहौजी क्षेत्र में खराब मौसम ने बढ़ाई कडाके की ठंड, स्थानीय लोग ठिठुरने को मजबूर
बीते 12 घंटे में खराब मौसम के चलते क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से लोग फिट करने को मजबूर हो गए हैं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत बीती रात से ही मौसम ने अचानक से करवट ली और क्षेत्र का माहौल एकदम से ठंडा हो गया। हालांकि आज क्षेत्र की ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की-हल्की बारिश जरूर देखने को मिली जिसके कारण नीचे के क्षेत्र में कंपकंपा देने वाली ठंड का एहसास जरूर हुआ है।
जिससे लोगों ने हीटर कोयला अंगीठीयों एवं लकडी़यों को जलाकर गर्म कपड़े पहनकर इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड से निजात पाने की कोशिश जरूर कर रहे हैं। लेकिन मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में क्षेत्र में भारी बारिश एवं हल्के हिमपात का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। उपमंडलाधिकारी नागरिक डलहौजी अनिल भारद्वाज ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के चलते लोग सावधानी भरते हैं और औरों को भी सावधान रहने की सलाह दें। ऊपरी क्षेत्रों में जाने से बचें बेवजह यहां वहां घूमने ना निकले।