डलहौजी पंचपुला में 15 अगस्त को होगा मेले अथवा भव्य दंगल का आयोजन

डलहौजी पंचपुला में 15 अगस्त को होगा मेले अथवा भव्य दंगल का आयोजन

डलहौजी /चम्बा 13 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

देशभक्ती सरदार अजीत सिंह यादगार सभा डलहौजी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष की 15 अगस्त को कुश्ती मेले का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ समाधि स्थल पंचपुला में मनाया जा रहा है। इस वर्ष अंडर-19 वर्ग में

“उभरता सितारा”

प्रतियोगिता के उपविजेता को 15सौ रूपए तथा विजेता पहलवान को 25सौ रूपए, “डलहौजी कुमार” प्रतियोगिता में उपविजेता को 51सौ रु तथा विजेता को 71सौ रूपए ,

“डलहौजी केसरी”

प्रतियोगिता में उपविजेता को 71सौ रूपए तथा विजेता पहलवान को 91सौ रूपए देकर सम्मानित किया जाएगा

“दंगल शिरोमणि”

सबसे बड़े पुरस्कार में उपविजेता को 10 हजार रुपए जबकि विजेता पहलवान को 12 हजार रुपए तथा पीतल का गुर्ज इनाम के तौर पर दिया जाएगा राउंड रोबिन लीग आधार पर सभी मैच करवाए जाएंगे दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ बाद दोपहर ढाई बजे समाधि स्थल पंचपुला से किया जाएगा जिसका शुभारंभ डलहौजी हिलटॉप स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर सुधीर धवन द्वारा किया जाएगा अंडर-19 प्रतियोगिता में

“उभरता सितारा”

की ईनामी राशि डलहौजी शहरी कांग्रेस के महासचिव दीपक गंडोत्रा के सौजन्य से दी जाएगी सभा के अध्यक्ष सुभाष चौहान महासचिव वीरेंद्र ठाकुर कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा तथा समस्त पदाधिकारी ने डलहौजी शहर की जनता तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों से करबद्ध अपील की है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में परिवार सहित पधार कर मेले की रौनक बढ़ाएं तथा भारत मां के वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें बैठक के दौरान रंजीत चौहान, राम सिंह चौहान, राकेश कुमार, समीर शर्मा,दीप राज चौभयाल, राजन शर्मा, विपन कुमार, अनिल चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!