डलहौजी व इसके आसपास के क्षेत्र में ताजा हिमपात तमाम क्षेत्र प्रचंड ठंड की चपेट में
चंबा 19 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
एक बार फिर से तमाम डलहौजी क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है बताते चलें के मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा आज ओर कल दो दिन ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते क्षेत्र के ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की-हल्की बर्फबारी एवं निजी क्षेत्र में बारिश देखने को मिल रही है जिससे समस्त क्षेत्र में भारी ठंड की चपेट में आ गया है। तो वहीं जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी कर बाहरी पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर जाने से सावधान किया है तो वहीं निचले क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना के चलते सावधान रहने की सलाह दी है।
बता दे क्षेत्र के लक्कड़ मंडी, कालाटॉप, लक्कड़ मंडी, डायनकुंड, जोत एवं खज्जियार में रुक रुक कर बर्फबारी देखने को मिल रही है। तो वही जिला चंबा के जनजाति क्षेत्र भरमौर,पांगी तीसा एंव सलूणी में ताजा बर्फबारी देखने को मिली है। जिससे स्थानीय किसानों बागबानो के चेहरे खिले हुए हैं क्योंकि इसलिए बर्फबारी एवं बारिश उनके लिए किसी वरदान से काम नहीं है। वहीं किसानों बागबानो को अच्छी फसल की पूरी उम्मीद है।