डलहौजी वह इसके आसपास के क्षेत्र में सब्जियों के भाव आसमान लगे छूने, दुकानदार कर रहे मनमानी

डलहौजी वह इसके आसपास के क्षेत्र में सब्जियों के भाव आसमान लगे छूने, दुकानदार कर रहे मनमानी

डलहौजी/चंबा 9 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

डलहौजी व इसके आसपास के क्षेत्र में इन दोनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं बता दें टमाटर ही करीब डेढ़ सौ रुपए किलो के भाव से दुकानों पर बिकता नजर आ रहा है बता दे जैसे ही त्योहारों का सीजन शुरू हुआ है वैसे ही अचानक सब्जियों के दामों में उछाल आना शुरू हो गया है। हालांकि नवरात्रे लगे हुए हैं उसके बावजूद भी प्याज 65 किलो के भाव से बाजार में बिक रहा है आलू 30 से 45 रुपए किलो के भाव में तथा मटर गोभी के इलावा अन्य सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं जिससे सब्जियां आम आदमी की थाली से लुप्त होती जा रही हैं। स्थानीय महिलाओं सविता अलका सुनीता ज्योति पूजा तथा अंजना ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे बाजार में हर दुकान के अपने ही भाव हैं किसी के 10 काम है तो किसी के 20 ज्यादा कि दुकानदारों नहीं तो अपनी रेट लिस्ट भी दुकानों पर नहीं लगाई है। त्योहारों का सीजन है और सब्जियों के अचानक भावों में उछाल आना अपने आप में ही एक बड़ी चिंता का विषय है ।

सब्जियों के भाव बढ़ने से घर का बजट भी बिगड़ा हुआ है उन्होंने यह भी बताया कि इस पर प्रशासन भी मुकदर्शक बना दुकानदारों को मनमानी करने को प्रोत्साहित कर रहा है जिससे दुकानदार बेखौफ उपभोक्ताओं को लूट रहे हैं। बता दे दामों के उछाल होने पर अगर दुकानदारों से बात की जाए तो दुकानदारों का मानना है जब अभी तो सब्जियों के दामों में और उछाल आएगा। लेकिन सवाल अब यह उठता है स्थानीय सब्जी, स्थानीय बाजार में ही महंगी है और लोग खरीदने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गुहार लगाई है कि मनमाने भाव लगाकर जो सब्जी की दुकानदार आम आदमी को लूट रहे हैं उन पर अंकुश लगाया जा सके ताकि आम आदमी को कम से कम थोड़ी तो राहत मिले। तो वही इस बारे में जब उपमंडलाधिकारी डलहौजी नागरिक अनिल भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हो बताया कि अभी यह सारा मामला उनके संज्ञान में आ गया है और वह बहुत जल्द इस पर उचित कार्रवाई अमल में लाएंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर कार्रवाई करते हुए किस हद तक आम आदमी को राहत देने में कामयाब होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!