डमटाल के छन्नी में मासी-भान्जा दो नशा तस्कर 8.05 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित गिरफ्तार,मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 15 नवंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना डमटाल के पुलिस दल को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब सूत्रों द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीते कल गांव छन्नी में मासी भान्जा दो नशा तस्करों को 8.05 ग्राम चिट्टा(हीरोइन) एवं 21हजार 5 सौ 50 रूपए नगद राशि सहित गिरफ्तार कर पुलिस थाना डमटाल के तहत दोनों नशा तस्करों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम 21 एवं 29 मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है ।
दोनों आरोपियों की पहचान राजकुमारी पत्नी लेट सुरजन सिंह निवासी गांव व डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा वे उसका भान्जा शिव कुमार पुत्र जसवंत सिंह दोनों नशे की खेप को ठिकाने लगा रहे थे। पुलिस को सूत्रों से जब इस बात की सूचना मिली तो पुलिस ने तुरंत बिना समय गंवाए मौके वाली जगह पर दबिश देकर दोनों को चिट्टा (हीरोइन) व नशे से कमाई नगदी सहित गिरफ्तार किया ।
बताते चलें नशा तस्कर राजकुमारी नशे के कई मामलों में लिप्त रही हैं जिस पर लगभग चार मुकदमे पहले से ही दर्ज है जिनमें 2009 का 6.5 लीटर शराब का मामला दर्ज है 2015 में 5.97 ग्राम ग्राम चूरा पोश्त (डोडे) ,2020 में 259 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) एवं 2023 में 6.78 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) के मामले माननीय अदालत में चले हुए हैं और बीते कल एक और मामला दर्ज हो गया है। इस सारे मामले की पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है।