डमटाल के गांव छन्नी में होशियारपुर वासी से 7.71 ग्राम चिट्टा ( हीरोइन) बरामद, आरोपी गिरफ्तार मामला दर्ज
कांगड़ा 30 सितंबर चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस ( ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज पुलिस थाना डमटाल को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गांव छन्नी में स्थानीय लोगों द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अमल में लाते हुए नशा तस्कर विजय कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी वार्ड नंबर 8 होशियारपुर पंजाब के कब्जे से कुल 7.71 ग्राम चिट्टा ( हीरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस जिला नूरपुर के अधीक्षक अशोक रतन द्वारा की गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग नशे के खिलाफ शुरू की गई “सारथी योजना” को स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है पुलिस जिला नूरपुर द्वारा अब तक नशे के कुल 108 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें कुल 3 किलो 803.97 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) 2 किलो 223.11 ग्राम चरस, 158.64 ग्राम अफीम, 33 किलो 589.51 ग्राम चुरा पोशत (भुक्की) 878 नशीली गोलियां वे 1 करोड़ 26 लाख 62 हजार पांच सौ 20 रुपए नगद राशि बरामद की जा चुकी है। इसके अलावा दो सालों में दर्ज हुए अलग-अलग मामलों में अपराधियों से 2 लाख 92 हजार 822 की चल अचल संपत्ति को जपत करके सक्षम प्राधिकारी द्वारा जब्ती के आदेश प्राप्त किया जा चुके हैं।
इसके अलावा अन्य दर्ज किए मामलो मैं आरोपियों की चल अचल संपत्ति की जांच के आदेश प्राप्त किया जा चुके हैं। इस वर्ष के दौरान अवैध नशे के कारोबार में शामिल 163 लोगों को जिम की 145 पुरुष 18 महिलाएं शामिल है जिन पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए गिरफ्तार किया गया तथा भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।