डमटाल में 6.65 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित नशा तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
कांगड़ा 6 जनवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव मोहटली में गश्त के दौरान शक के आधार पर राहगीर जो पुलिस वाहन को देखकर घबरा गया और भागने की नाकाम कोशिश करने लगा मुस्तैद पुलिस ने तुरंत युवक को काबू कर जब उसकी तलाश ली तो
उसके कब्जे से कुल 6.65 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद किया गया पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 61 एवं 85 के तहत पुलिस थाना डमटाल में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी नक्शा तस्कर की पहचान संदीप कुमार पुत्र जसविंदर निवासी गांव टिब्बी डाकघर काठगढ़ तहसील इंदौर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। इस मामले की पुष्टि अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है।