डायनकुंड पोहलानी मंदिर गए 21 वर्षीय युवक की ठंड लगने से दुखद मौत

डायनकुंड पोहलानी मंदिर गए 21 वर्षीय युवक की ठंड लगने से दुखद मौत

चम्बा 3 फरवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)

बीते कल बनीखेत के युवक माथा टेकने डायनकुंड के पोलहानी मंदिर गए जहां एक युवक की ठंड लगने से मौत का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम रिक्की सौरभ एवं मोहित सुबह करीब 11 बजे बनीखेत से डायन कुंड के लिए पैदल ही निकले डलहौजी लक्कड़ मंडी पार करते हुए करीब 3 बजे यह पोहलानी मंदिर पहुंचे जहां शीश नवाने के उपरांत यह सभी चारों दोस्त बर्फ में मौज मस्ती करने लगे इसी दौरान 21 वर्षीय शिवम पुत्र अशोक कुमार गांव नगाली तहसील डलहौजी की तबीयत अचानक खराब हो गई और शिवम चलने में अपनी असमर्थता जताने लगा।

जैसे तैसे लड़कों ने शिवम को 12 पत्थर पहुंचाया जहां उन्होंने एक निजी होटल में कमरा भी किराए पर लिया लेकिन उसकी तबीयत में जरा भी सुधार ना होने की वजह से उन्होंने आपातकालीन नंबर 108 पर संपर्क किया किंतु भारी बर्फ के कारण 108 का वहां पहुंच पाना नामुमकिन था इसलिए लोकल ट्रांसपोर्टर प्रिंस जिसे करीब रात के सवा 11 दूरभाष के माध्यम से संपर्क साधा गया और सारी व्यथा प्रिंस को बताई और प्रिंस ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर लड़के को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने शिवम को मृत घोषित कर दिया।

शिवम की अचानक हुई मौत से हर कोई हैरान है। शिवम के पिता अशोक बनीखेत में एक चाय की दुकान चलाते हैं शिवम बड़ा ही होनहार एवं मेहनती लड़का था जो अपने पिता की दुकान पर भी हाथ बटाता था। शुभम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!