ढलोग पंचायत कूड़ा करकट फैलाने वालों के खिलाफ हुई सख्त, पंचायत में कूड़ा करकट फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
चंबा 26 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलोग में इन दोनों जगह-जगह कुडे की ढेर देखने को मिल रहे हैं ग्राम पंचायत ढलोग के साथ लगते मुख्य मार्ग के आसपास कूड़े के ढेर साफ देखने को मिल रहे हैं इसके अलावा बनीखेत आर्मी कॉलोनी के साथ भी कूड़े के ढेर साफ तौर पर पर्यावरण को प्रदूषित करते देखने को मिल रहे हैं जिसको लेकर ग्राम पंचायत ढलोग के लोगों में भारी आक्रोश है। ग्राम पंचायत ढलोग की प्रधान सुदेश कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ढलोग पंचायत का ज्यादातर हिस्सा जंगल से गिरा हुआ है जिस पर स्थानीय लोगों के पशु मवेशी चरते हैं
तथा स्थानीय लोग भी इन जंगलों पर ही निर्भर हैं जहां से लकड़ी घास एवं जड़ी बूटियां इन्हीं जंगलों से लाई जाती है लेकिन मौजूदा समय में ढलोग के साथ लगती पड़ोसी पंचायतों के लोग गुपचुप तरीके से अपने घरों दुकानों एवं होटलों का कूड़ा करकट हमारी पंचायत में फैला रहे हैं जिससे जंगली जानवर, पशु मवेशी इस कूड़े को खाकर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं तो वही पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत ढलोग द्वारा इस बारे में स्थानीय प्रशासन वन विभाग एवं सरकार को भी सूचित किया था किंतु अभी तक वहां से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जो की पंचायत के लिए चिंता का विषय है।
लेकिन अभी के ताजा हालातो को देखते हुए स्थानीय पंचायत ने हाल ही में हुई ग्राम सभा बैठक में यह निर्णय लिया है कि पंचायत में कूड़ा करकट फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसमें भारी जुर्माने के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान रहेगा।साथ ही ग्राम पंचायत प्रधान सुदेश कुमारी ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि लोग स्वच्छता को लेकर लापरवाह ना रहे और कूड़ा यहां वहां ना फैलाकर उचित स्थान पर ठिकाने लगाएं जिससे पर्यावरण भी प्रदूषित ना हो। प्रधान ने यह भी कहा कि लोग खुद भी स्वच्छता को लेकर सजग रहे और औरों को भी स्वच्छ रहने की सलाह दें।