ढुंडियारा में कुल 27.07 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित नशा तस्कर काबू, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

ढुंडियारा में कुल 27.07 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित नशा तस्कर काबू, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

डलहौजी/ चम्बा 1 अक्टूबर मुकेश कुमार( गोल्डी)

जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीते कल पुलिस थाना डलहौजी के प्रभारी जगबीर सिंह की अगुवाई में पुलिस दल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब अपनी खुफिया सूत्रों से गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी का कार्यवाही को अंजाम देते हुए ढुंडियारा बंगला की वर्षाशालिका में बैठे हुए नशा तस्कर से कुल 27.07 ग्राम चिट्टा (हीरोइन)सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई, नशा तस्कर आरोपी की पहचान 25 वर्षीय सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह हाउस नंबर 125 गली नंबर 2 सुल्तान विंड रोड सुदर्शन नगर जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।

इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने करते हुए बताया कि इस नशा तस्कर के बारे में खुफिया सूत्रों द्वारा जानकारी दी गई थी कि यह नशे की खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है। पुलिस ने भी बड़ी ही चालाकी से गुपचुप तरीके से नजर बनाए रखी जैसे ही नशा तस्कर बेफिक्र होकर ढुंडियारा रेन शेल्टर में बैठकर किसी का इंतजार करने लगा उसी दौरान पुलिस ने मुस्तैदी से घेरा डालकर नशा तस्कर को नशे की खेप सहित काबू कर लिया। डीएसपी डलहौजी ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि यह नशे का सौदागर बीते समय काफी समय से पुलिस के हाशिए पर था किंतु हर बार पुलिस को चकमा देता आ रहा था किंतु बीते कल जब खुफिया सूत्रों ने इस नशा तस्कर के बारे में पुख्ता जानकारी दी। और पुलिस ने बिना समय गंवाए नशा तस्कर को बताए ठिकाने से रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। तो वहीं पुलिस ने नशा तस्कर को माननीय अदालत में पेश किया गया जहां माननीय अदालत ने उसे चार दिन के डिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी डलहौजी ने बताया कि पुलिस अपनी जांच प्रक्रिया में यह जानने की कोशिश करेगी कि इस नशा तस्कर के तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं।

तो वही शिव शक्ति युथ क्लब डलहौजी के अध्यक्ष प्रवीण टंडन ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत नशा तस्करों की धरपकड़ को लेकर स्थानीय पुलिस की सराहना की है। उन्होंने कहा कि शिव शक्ति युथ क्लब नशे के खिलाफ है और नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान का हिस्सा भी है और पुलिस के साथ इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!