निजी होटल की सीढ़ियों से गिरने से 28 वर्षीय नौजवान युवक की मौत, मामला दर्ज
डलहौजी/ चंबा 3 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में एक निजी होटल में एक नौजवान युवक के पैर फिसल कर मौत का शिकार होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डलहौजी के निजी होटल में काम करने वाला 28 वर्षीय आदित्य राज पुत्र तिलक राज गांव भटवानी डाकघर पुटियाल तहसील नादौन जिला हमीरपुर रोज की तरह अपने हिस्से का सारा काम निपट कर सोने के लिए अपने कमरे की ओर जा रहा था कि अचानक सीडीओ में पैर फिसलने के कारण वह अचेत होकर गिर गया। इसी दौरान उससे पहले कमरे में गए उसके साथी कमरे में सो चुके थे उनमें से एक करीब दो से ढाई बजे के करीब लघुशंका हेतु उठा तो उसने पाया कि आदित्य राज अपने बिस्तर पर नहीं पहुंचा है उसने अन्य को इस बारे में सूचित किया तथा उसे ढूंढना शुरू किया तो आदित्य राज सीडीओ अचेत पढ़ा हुआ था और उसकी सांसे चल रही थी उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत आदित्य को नागरिक अस्पताल पहुंचाया तथा परिजनों को भी सूचित किया। मौजूदा डॉक्टर ने अचेत आदित्य की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक देने के उपरांत मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। इस सारे मामले पर नागरिक अस्पताल डलहौजी के एसएमओ डॉ सीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस दौरान आदित्य को अस्पताल लाया गया उसे दौरान उसकी हालत अत्यधिक गंभीर थी तथा डॉक्टर ने उसे प्राथमिक की देते हुए ऑक्सीजन लगाकर टांडा रेफर कर दिया तथा डलहौजी से करीब 30-35 किलोमीटर दूरी पर पहुंचने पर ही आदित्य ने अपना दम तोड़ दिया। तो वहीं डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही पुलिस को मृतक युवक के बारे में सूचना प्राप्त हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर सबको परिजनों के हवाले कर दिया गया। तो वही सारे मामले पर मृतक के परिवार में किसी तरह का कोई संदेह उत्पन्न नहीं किया है। इस दुखद घटना से हर कोई हैरान है।