एक बार फिर से खंड स्तरीय बेस्ट स्कूल प्रबंधन समिति विजेता बना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगाली
चंबा 19 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
खंड स्तरीय समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समिति की खंड स्तरीय प्रतियोगिता आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में संपन्न हुई । जिसमें खंड के लगभग सभी विद्यालयों ने भाग लिया । समारोह की अध्यक्षता खंड परियोजना अधिकारी एवम प्रधानाचार्य बनीखेत प्रीतम ठाकुर ने की । निर्णायक मंडल के सदस्यों में प्रधानाचार्य बाथरी वंदना शर्मा, प्रवक्ता गणित अनुपम शर्मा बगढार तथा चकरा विद्यालय के स्नातक अध्यापक विक्रम गुरुंग रहे ।
इसमें सभी विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी विद्यालय प्रबंधन समितियों के द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत करवाया ।एक बार फिर से खंड स्तरीय बेस्ट स्कूल प्रबंधन समिति विजेता बना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगाली दूसरी बार प्रथम स्थान, नेता सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डलहौजी ने द्वितीय स्थान हासिल किया ।माध्यमिक विद्यालयों की श्रेणी में राजकीय माध्यमिक पाठशाला कंडेई ने लगातार पांचवीं बार प्रथम स्थान, रा मा पा पुखरी ने द्वितीय तथा रा मा पा कैल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।