गंडियार (छाना मोड) के पास एक सब्जी से लदी महिंद्रा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त , चालक ,सहायक चालक गंभीर रूप से घायल
डलहौजी /चंबा 20 जुलाई मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुलिस थाना डलहौजी के अंतर्गत गांव गंडियार (छाना मोड) के पास एक सब्जी से लदी महिंद्रा पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सारा मामला दोपहर करीब ढाई बजे का है जब एक महिंद्रा पिकअप एचपी73- 9411 पठानकोट से सब्जी लादकर तेलका की और जा रही थी ।
इसी बीच गाड़ी जब गंडियार छाना मोड़ के पास पहुंची तो गाड़ी चला रहा 19 वर्षीय मोहम्मदसमी पुत्र रमजान मोहम्मद निवासी चिंयाड़ डाकघर मोडा तहसील सलूणी ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पैराफिट तोड़ती हुई नीचे तीन सौ फिट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार अन्य सहायक चालक 20 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव धनेड़ डाक डाकघर सालवां तहसील सलूणी जिला चंबा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल चालक एवं सहायक चालक को सुरक्षित मुख्य मार्ग तक पहुंचाया तथा पुलिस को सारे इस मामले हेतु सूचित किया।
स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल बाथरी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों की स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया तो वहीं पुलिस ने बीएनएस के तहत धारा 281 एवं 125ए के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। तो वहीं सब्जी के मालिक से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी लगभग पचास हजार रूपए की सब्जी का नुकसान हो चुका है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव द्वारा की गई है।