पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में “पठन प्रोत्साहन सप्ताह” के अंतर्गत विजेताओं को किया गया सम्मानित
डलहौजी/चंबा 16 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
बीते कल सोमवार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में पीएम श्री योजना के तहत पठन प्रोत्साहन सप्ताह के अंतर्गत विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।इस आयोजन के तहत पीएम श्री केंद्र विद्यालय बनीखेत में बच्चों के पठन को अच्छा करने और उन्हें किताबों से जोड़ने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।जिसमें पठन प्रवाह, गति परीक्षा , कविता वाचन, ,कहानी पाठन, पुस्तक समीक्षा जैसी अनेक प्रतियोगिताएं सम्मिलित हैं।
इस कार्यक्रम के प्रभारी हर्ष मालिक विद्यालय
पुस्तकालयाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम श्री योजना के तहत इस गतिविधि का आयोजन किया गया है ताकि बच्चे अच्छी किताबों से जुड़े और अपने ज्ञान को और भी ज्यादा बढ़ावा दें इस मौके पर मंच का संचालन मीनाक्षी द्वारा किया गया इस आयोजन का मूल उद्देश्य “डियर ड्रॉप एवरीथिंग एंड रीड”रखा गया विद्यालय की प्रधानाचार्य कमरजीत कौर ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए बच्चों को किताबें पढ़ने के लाभों के बारे में विस्तृत विचार सांझा की है ।
उन्होंने बताया कि अगर जिंदगी में जितना है तो किताबों को आज से ही पढ़ना शुरू करें क्योंकि किताबों से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता इस मौके पर उमेश कुमार सुनील कुमार आशू हुड्डा शोभा वर्मा अंजू बाला पुष्पक राणा राहुल कुमार धर्मेंद्र नितिन के अलावा समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।