ग्राम पंचायत बगेईगढ़ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर क्या हुआ आयोजन, निशुल्क टेस्ट एवं दवाइयां भी वितरित की गई
तीसा 4 अक्टूबर दिलीप सिंह ठाकुर
बीते कल तीसा के अंतर्गत आने वाली पंचायत बढ़ाईगढ़ चिकित्सालय में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 से अधिक लोगों ने अपना निशुल्क चेकअप करवाया तथा टेस्ट एवं दवाइयां भी प्राप्त की।
इस सारे आयोजन हेतु डॉक्टर सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जान शिवर में चांजु ,चरडा़ देहरा बघेइगड़ के लोगों ने निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया इसमें आए हुए सभी लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई टेस्ट किए गए तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। तो वही ग्राम पंचायत प्रधान ने इस आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग का तहे दिल से धन्यवाद किया है और कामना की है कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी करवाए जाते रहेंगे जिससे सीधा लाभ ग्राम वासियों को मिल सके।