ग्राम पंचायत बगढार में ज्यादातर हैंड पंप बने शोपीस, विभाग जल्दी ठीक करें वरना होगा घेराव
चंबा 3 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगढार में जल शक्ति विभाग द्वारा लगाए गए हैंड पंप इन दिनों बंद पड़े हैं जिसके कारण स्थानीय ग्राम वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काबिले गौर है कि पिछले काफी समय से गांव बगढार में लगाए गए हैंडपंप मात्र शोपीस के इलावा कुछ भी प्रतीत नहीं हो रहे हैं । इस बारे में ग्राम पंचायत प्रधान व्यास देव ने जानकारी देते हुए बताया कि हैंडपंप बारे में कई बार स्थानीय प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत करवाया गया किंतु आज तक इस समस्या का निवारण नहीं हो पाया है जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीण राजू नीतू कमला अनीता नीलू अमर विमल अमित नरैण जमीतो घुरको बरफो इत्यादि लोगों ने जल शक्ति विभाग एवं प्रशासन को चेताया है कि जल्द ही बंद पड़े हैंडपंपों की सुद्ध नहीं ली गई तो वह जल शक्ति विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे।