तीसा 4 सितंबर दिलीप सिंह ठाकुर
तीसा में एमएफबी जिओ टेक कंपनी प्रबंधन एवं ग्राम पंचायत देहरा के ठाणे लोगों के बीच रोजगार को लेकर चला आ रहा विवाद आज एक बैठक के उपरांत खत्म हो गया गौरतलब है कि बीते काफी समय से कंपनी प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों में नौकरियों को लेकर विवाद चल आ रहा था जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार कंपनी प्रबंधन के समक्ष अपनी आवाज भी बुलंद की कई बार कंपनी के वाहनों को भी रोका गया लेकिन आज एक बैठक के दौरान कंपनी एवं स्थानीय ग्रामीणों में एक सहमति बनी जिसमें कंपनी और स्थानीय लोगों के बीच 40 स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा, जिसमें आने वाली 15 तारीख को नौकरी हेतु जरूरी दस्तावेजों को कंपनी के समक्ष जमा करवाना होगा, कंपनी ने यह भी मन की एक अक्टूबर तक सभी 40 लोगों को जॉइनिंग दे दी जाएगी,कंपनी प्रबंधन ने यह भी अस्वस्थ किया कि अगली भर्ती का प्रोसेस 15 अक्टूबर से शुरू किया जाएगातो वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कंपनी पर प्रबंधन का तहे दिल से धन्यवाद किया है।