चंबा 4 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा के ग्राम पंचायत ढलोग से संबंध रखने वाले दो पुलिस नौजवानों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पुलिस डीजीपी डिस्क अवार्ड 2023 के सम्मान को अपने नाम कर अपनी अपनी बटालियन अपने जिला एवं अपने गांव का नाम रोशन किया है। ढलोग पंचायत के छोटे से गांव बगूडी़ के राजपाल ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई बनीखेत स्कूल से की राजपाल के पिता बलदेव राज ठाकुर होमगार्ड विभाग से सेवानिवृत्त हैं, जबकि माता माया देवी गृहणी हैं। अपनी कड़ी मेहनत में लगन से नशे के खिलाफ छेड़े के अभियान के अंतर्गत चंबा के तुनुहट्टी बैरियर पर बतौर प्रभारी कार्य करते हुए उन्होंने चरस व चिट्टा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। 2019 में उन्होंने एक नशा तस्कर से साढ़े 13 किलो चरस बरामद की थी।
तो वही ग्राम पंचायत ढलोग के छोटे से गांव बदाटू से संबंध रखने वाले विक्रम सिंह जिन्होंने सन 2008 में पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे अपनी कड़ी मेहनत में लगन से और विभाग के विश्वास पर खरे उतरते हुए , पुलिस विभाग में अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए हैं जिला चंबा के साइबर ब्रांच में अपनी सेवाएं दे रहे हैं ,2015 से साइबर ब्रांच में अपनी सेवाएं देते हुए उन्होंने कई साइबर क्राइम करने वाले गुनहगारों को सलाखों के पीछे पहुंचाया साथ ही ऐसे साइबर क्राइम जो जिला चंबा में पनप रहे थे उन्हें शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया गया । आज मौजूदा समय में भी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जिला चंबा पुलिस साइबर क्राइम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इसी के मध्य नजर डिस्क अवार्ड 2023 से विक्रम सिंह को सम्मानित किया गया। इन दोनों नौजवानों की कड़ी मेहनत और लगन से ग्राम पंचायत ढलोग का हर ग्रामवासी गदगद है ग्राम पंचायत प्रधान सुदेश कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी ग्राम पंचायत से संबंध रखने वाले दो पुलिस नौजवानों ने प्रदेश भर में उनके जिला, गांव एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया और वह भविष्य में भी ऐसी कामना करतें हैं कि ऐसे ही अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश अथवा परदेश में अपनी पहचान बनाएगे तथा अपने परिवार एवं गांव का भी नाम रोशन करेंगे। इन दोनों जवानों पर पूरी पंचायत तथा ग्राम वासियों को गर्व है।