चंबा 31 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बगढार में बीते काफी समय से ग्राम पंचायत सचिव का पद खाली पड़ा है जिससे ग्राम वासियों को अपने दस्तावेजों को बनवाने या जरूरी काम को लेकर अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है काबिले गौर है कि हिमाचल प्रदेश सरकार को बने काफी समय बीत चुका है परंतु भाजपा शासन काल से रिक्त चल आ रहा सचिव का पद ग्राम पंचायत बगढार में ज्यों का त्यों खाली पड़ा हुआ है। जिसका खामियाजा स्थानीय पंचायत वासियों को भुगतना पड़ रहा है। इस बारे में ग्राम पंचायत के गांव वासियों ने इस पद को लेकर स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को भी लिखित एवं मौखिक रूप में अवगत करवाया गया किंतु आज तक कोई भी हल देखने को नहीं मिला है। इस बारे में जब ग्राम पंचायत प्रधान ब्यास देव से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह बात बिल्कुल सही है कि ग्राम वासियों को बिना ग्राम पंचायत सचिव से अपने काम हेतु मुश्किलें आ रही है किंतु समय-समय पर ग्राम पंचायत कार्यालय द्वारा मेरे द्वारा या उप प्रधान या पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सेवाएं जरूर दी जा रही है किंतु कई बार कार्यालय में काम हेतु फील्ड में या फिर ब्लॉक दफ्तर जाने पर यह सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाती जिससे दूर गांव से पंचायत कार्यालय आए हुए पंचायत वासियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बारे में स्थानीय जनता एवं पंचायत की सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द इस ग्राम पंचायत सचिव पद पर नियुक्ति की जाए। बताते चलें कि विकासखंड भटियात के अंतर्गत कई पंचायतों में पंचायत सचिव के पद रिक्त पड़े हैं।