चंबा 31 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज बनीखेत भुरू नाग मंदिर पद्दर में उस समय एक हादसा पेश आया जब एक पेंटर कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम को लेकर मंदिर में रंग रोगन के कार्य को अंजाम दे रहा था। इस हादसे में पेंटर की टांग टूट गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार भुरु नाग देवता मंदिर कमेटी की ओर से जन्माष्टमी को लेकर रंग रोगन के काम को करवाया जा रहा था जिसे की अप्रवासी मजदूरों द्वारा कार्य को अंजाम दिया जा रहा था आज मंदिर की बाहरी दीवार को रंग करते अचानक सीढ़ी पर चढ़े एक पेंटर अनियंत्रित होकर सीधी से गिरा तथा अपनी टांग तुड़वा बैठा। जिसे आनन-फानन में गुरु नाग देवता मंदिर के पुजारी करतार शर्मा तथा मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया गया जहां स्थानीय डॉक्टर ने प्राथमिक की देने के उपरांत मजदूर को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया घायल की पहचान 40 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर आलम निवासी बिहार के रूप में हुई है।