ग्राम पंचायत टप्पर के गांव लुनाह में बीते एक सप्ताह से बिजली गुल, लोगों में हाहाकार
चंबा/ डलहौजी 24 अप्रैल मुकेश कुमार ( गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत टप्पर के गांव लुनाह में बीते एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति सेवा पूर्ण रूप से ठप्प पड़ी है। जिसको लेकर स्थानीय गांववासीयो में अच्छा खासा रोष व्याप्त है। गांव के विशंमबर दास, बद्रीनाथ अशोक कुमार सुभाष चंद्र विजय काकू राम शालू वीरेंद्र दर्शना देवी बबली एवं कई ग्राम वासियों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि विद्युत विभाग अपने सुस्त रवईए के चलते अपने काम को अंजाम नहीं दे रहा है और गांव के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है।
ग्राम वासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ठप पड़ी बिजली आपूर्ति सेवा को लेकर उन्होंने कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से विद्युत विभाग को आगाह भी किया किंतु पूरा एक सप्ताह होने को आया है और अभी तक किसी तरह की कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। तो वही इस बारे में जब उपमंडल कार्यालय डलहौजी के अधीक्षकअभियंता से संपर्क साधा गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग के कर्मी इस कार्य को लेकर डटे हुए हैं और जल्द ही ठप्प पड़ी बिजली आपूर्ति सेवा को बहाल कर दिया जाएगा। तो वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति सेवा को जल्द बहाल ना किया गया तो वह विद्युत कार्यालय का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।