भुरु नाग देवता मंदिर बनीखेत में 29 मार्च से श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा का हो रहा महाआयोजन

भुरु नाग देवता मंदिर बनीखेत में श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा का हो रहा महाआयोजन

चंबा (बनीखेत) 26 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)

भुरू नाग देवता मंदिर बनीखेत में शुक्रवार 29 मार्च से श्री राम कथा वे श्री राम महायज्ञ का आयोजन करवाया जा रहा है यह आयोजन शनिवार 6 अप्रैल तक चलेगा। इस आयोजन में विशेष 29 मार्च को प्रातः9 बजे महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा । श्री राम कथा की शुरुआत बाद दोपहर साढ़े 3 बजे से शाम के 7 बजे तक रहेगा जो प्रतिदिन जारी रहेगा। 31 मार्च रविवार 2024 को अग्नि स्थापन (अरणीमंथन) दोपहर 1 बजे हवन प्रारंभ 1 बजे वेद पारण शाम को प्रतिदिन तथा 6 अप्रैल शनिवार को श्री राम कथा समापन एवं पूर्णाहुति दोपहर 1 बजे तक होगी। यज्ञ आचार्य गणेश दत्त शर्मा, कथावाचक आचार्य शिवकुमार शर्मा विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कर सेवाएं देंगे।बताते चलें यह आयोजन भुरु नाग देवता मंदिर कमेटी,यूथ क्लब बनीखेत एवं बनीखेत के ग्राम वासियों के सौजन्य से इस धार्मिक आयोजन को करवाया जा रहा है।यूथ क्लब बनीखेत के अध्यक्ष विश्वजीत कालू ने क्षेत्रवासियों से विनम्र अपील की है कि श्री राम महायज्ञ एवं श्री राम कथा के इस महा आयोजन क्षेत्रवासी बढ़-चढ़कर भाग लें तथा प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लेकर महा पुण्य की प्राप्ति करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!