भुरु नाग देवता मंदिर में 8 मार्च को मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पावन पर्व , तैयारीयां लगभग मुकम्मल

भुरु नाग देवता मंदिर में 8 मार्च को मनाया जाएगा महाशिवरात्रि का पावन पर्व , तैयारीयां लगभग मुकम्मल

चंबा 1 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी ही धूमधाम से भुरु नाग देवता मंदिर बनीखेत में मनाया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर यूथ क्लब बनीखेत के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह कालू ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अलग-अलग कमेटी या बना ली गई हैं तथा हर सदस्य इस आयोजन को लेकर जुड़ गया है इस आयोजन में जहां हवन पूजा अर्चना करवाई जाएगी तो वही भव्य लंगर का भी आयोजन रहेगा तो वही रात्रि में शिव न्वाला करवाया जाएगा।

साथ ही विश्वजीत सिंह ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर जो भी दानी सज्जन अपनी नेक कमाई में से दान करना चाहते हैं तो वह बस अड्डा बनीखेत सांई साइबर कैफे के संचालक विमल राणा 941508568 से संपर्क कर सकते हैं, मुख्य बाजार बनीखेत में हितेश गुप्ता (महाजन इलेक्ट्रॉनिक्स)9459639375, कॉलेज रोड बनीखेत में अमर फर्नीचर हाउस के संचालक रिंपू 7018215151 तथा भुरु नाग देवता मंदिर के पुजारी करतार शर्मा 9418014992 से संपर्क कर सकते हैं। जिन सज्जनों ने भंडारे हेतु खाद्य सामग्री दान में देनी है वह लोग भी संपर्क कर अपना सामान लिखवा सकते हैं ताकि इस आयोजन को लेकर किसी तरह का कोई त्रुटि शेष न बचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!