चुराह से संबध रखने वाली सीमा ने रचा इतिहास एशिया स्तर पर दस हज़ार मीटर की दौड़ में जीता गोल्ड
तीसा / चुराह 21 अक्टूबर आजम डार
जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाली उड़नपरी सीमा ने एशियाई स्तर पर हो रही खेलकूद प्रतियोगिता में हांगकांग में 10000 मीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल करते हुए ना कि हिमाचल बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया चंबा जिला के चुराह से गोल्डन गर्ल व उड़न परी के नाम से विख्यात सीमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया इस उपलब्धि के साथ सीमा ने ना केवल अपनी कड़ी मेहनत और लगन का परिचय दिया बल्कि पूरे भारत को गर्व महसूस करवाया चंबा की उड़न परी सीमा का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन भारत के खेल जगत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है सीमा ने आत्मविश्वास के साथ अपनी दौड़ पूरी की और प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता सीमा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए भारत के साथ-साथ हिमाचल व जिला चंबा का नाम भी रोशन किया जिसके लिए सीमा को हर जगह से बधाइयां मिल रही है खेल प्रेमी और प्रशंसक उनकी शानदार उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे है