हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा योजनाओं की जानकारी को लगेंगे शिविर

हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा योजनाओं की जानकारी को लगेंगे शिविर

चंबा, 3 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को लेकर विकासखंड सलूणी, चंबा तथा भटियात में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। ज़िला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में विकासखंड सलूणी के तहत 4 सितंबर को सुबह 11 बजे सलूणी में ग्राम पंचायत सलूणी, सिंगाधार तथा दिघाई के कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी । इसी तरह 17 सितंबर को ग्राम पंचायत सुंड़ला, मंजीर तथा व्याना के कामगारों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत सुंड़ला में सुबह 11 बजे जागरूकता शिविर आयोजितहोगा । श्वेता कुमारी ने विकासखंड भटियात के तहत आयोजित होने वाले जागरूकता शिविरों की जानकारी देते हुए बताया कि 5 सितंबर को ग्राम पंचायत ककीरा- जरेई, ककीरा-कस्बा, चलामा, घटासनी तथा तारागढ़ के कामगारों की सुविधा के लिए सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत ककीरा-जरेई में जागरूकता शिविर आयोजित होगा । उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को ग्राम पंचायत नैनीखड्ड , तुणूहट्टी, मेल, जियुन्ता, तथा बैली के तहत ग्राम पंचायत नैनीखड्ड में सुबह 11 बजे जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि विकास खंड चंबा के तहत 7 सितंबर को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत राजनगर तथा रुपणी के कामगारों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत राजनगर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा । ग्राम पंचायत चकलू तथा चंड़ी के कामगारों के लिए 7 सितंबर को ही दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत चकलू में जागरूकता शिविर आयोजित होगा । ज़िला श्रम कल्याण अधिकारी ने उपरोक्त ग्राम पंचायतों से संबंधित सभी कामगारों से आग्रह किया है कि वे इन जागरूकता शिविरों में अवश्य भाग लें ताकि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!