चुवाड़ी खंड में स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम की ऑनलाइन ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न

चुवाड़ी खंड में स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम की ऑनलाइन ट्रेनिंग सफलतापूर्वक संपन्न थे

भटीयात /चुवाडी़ 27 मार्च बबलू पठानिया

चंबा जिले के चुवाड़ी खंड में स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम के अंतर्गत शिक्षकों के लिए दो बैचों में ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक कविता बिजलवान और खंड परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा रेखा गुप्ता के निर्देशन में किया गया। प्रशिक्षण में 46 शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वास्थ्य व कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की।

इस प्रशिक्षण में राजकीय उच्च विद्यालय भराड़ी के हेडमास्टर संजीव कुमार, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर के प्रवक्ता भौतिक शास्त्र राजीव कुमार, तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुड़ी के टीजीटी नरेंद्र कुमार ने रिसोर्स पर्सन के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने शिक्षकों को स्वास्थ्य और वेलनेस कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता में BRCC कार्यालय के कर्मचारियों—श्री रणजीत सिंह, सन्नी कुमार, मोनिका और महेश सिंह—का विशेष योगदान रहा। इनकी सहायता से इस प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संपन्न किया जा सका।

वर्कशॉप के दौरान 12 महत्वपूर्ण मॉड्यूल्स पर गहन चर्चा की गई, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, स्वस्थ जीवनशैली और छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास से संबंधित विषयों को शामिल किया गया। इसके अलावा, शिक्षकों को School Health Wellness Program App के माध्यम से गतिविधियों को अपलोड करने की प्रक्रिया भी सिखाई गई, जिससे वे स्कूल स्तर पर इस कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू कर सकें।

यह कार्यशाला बेहद उपयोगी सिद्ध हुई, जिसमें शिक्षकों ने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया। इस प्रशिक्षण से वे अपने विद्यार्थियों के समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!