विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौज़ी में कनेक्टिविटी सुधार हेतु सरकार बनवाए अंतर्राज्यीय बस अड्डा :- मनीष सरीन
डलहौजी / चंबा 25 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने डलहौज़ी में अंतर्राज्यीय बस अड्डा बनाने की सरकार से मांग उठाई है। मनीष ने कहा की डलहौज़ी एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है परन्तु जब संसाधनों की ओर नज़र दौड़ाएं तो यह पर्यटन स्थल अभी भी पाषाण युग में ही जी रहा है जिसका एक उदाहरण यहाँ आज भी अंतर्राज्यीय बस अड्डे का न होना है। संसाधनों की कमी होने के कारण डलहौज़ी का पर्यटन हिमाचल प्रदेश के बाकी पर्यटन स्थलों के मुकाबले दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है जिस में कनेक्टिविटी कुछ मुख्य वजहों में से एक है। डलहौज़ी में न ही कोई रेल कनेक्टिविटी है न ही हवाई पट्टी है और न ही कोई अंतर्राज्यीय बस अड्डा है जिस वजह से सैलानी दूसरे पर्यटन स्थलों को डलहौज़ी से ज़्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। मनीष ने कहा की यह सम्पूर्ण डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है की आज के आधुनिक युग में भी डलहौज़ी क्षेत्र अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्षरत है। क्षेत्र के इस पिछड़ेपन व मूलभूत सुविधाओं के संघर्ष के लिए मनीष ने पूर्व विधायका व मौजूदा विधायक को दोषी ठहराते हुए कहा की जब प्रदेश सरकारें पर्यटन क्षेत्र के बुनियादी ढाँचे को विकसित करने में प्रयासरत थीं और कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी चीज़ों पर काम चल रहा था तब पूर्व विधायका ने कभी भी डलहौज़ी की कनेक्टिविटी सुधार के विषय को प्रदेश सरकारों के समक्ष नहीं रखा जिसका कारण आज डलहौज़ी की कनेक्टिविटी प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सबसे निचले स्तर पर है। यदि बात मौजूदा विधायक की कर लें तो उन्होंने भी विधायक बनने के बाद डलहौज़ी की कनेक्टिविटी सुधारने के विषय में न ही कभी कोई आवाज़ उठाई और न ही प्रदेश सरकार के समक्ष कभी कोई सुझाव रखा। मनीष ने माननीय मुख्यमंत्री व माननीय लोक निर्माण मंत्री से आग्रह किया है की डलहौज़ी में अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण तुरंत प्रभाव से करवाया जाए। ऐसा होने से न केवल डलहौज़ी के पर्यटन को नए पंख लगेंगे बल्कि स्थानीय व्यवसायियों की आर्थिकी को भी मज़बूती मिलेगी।