व्यापार मंडल बनीखेत की ओर से भुरू नाग देवता मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद भी वितरित किया
डलहौजी / चंबा 14 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज बनीखेत व्यापार मंडल द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरु नाग देवता मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया इस आयोजन में बनीखेत के व्यापारी शामिल रहे तो वही खाने लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया इस आयोजन को लेकर व्यापार मंडल के प्रधान संजीव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति उत्तरी भारत का ऐसा त्यौहार है जिसको समस्त उत्तरी भारत के सभी राज्य बड़े हर्ष उल्लास से मनाते हैं
उसी के मध्य नजर आज भुरु नाग देवता मंदिर में व्यापार मंडल बनीखेत की ओर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ समस्त विश्व के लिए सुख समृद्धि एवं शांति की कामना भी की इसके उपरांत आए हुए सभी भक्त जनों में प्रसाद भी वितरित किया गया। इस आयोजन में व्यापार मंडल के पदाधिकारी ,पंचायत पतिनिधि तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।