चंबा -पठानकोट -चंबा बस बनीखेत के पास खराब यात्री हुए परेशान
डलहौजी / चंबा 19 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी )
जिला चंबा में एचआरटीसी के हालत दयनीय होते जा रहे हैं जिसका सिलसिला बद्दस्तूर जारी है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कई कई दिन एक ही स्थान पर खड़ी बसें खुद ब खुद एचआरटीसी चंबा के हालातो को बयां करती दिख जाती है आज भी चंबा पठानकोट चंबा बस एचपी 73 2697 उसे समय खराब हो गई जब चंबा से सवारियां लेकर बस पठानकोट जा रही थी जो न 154 ए पर स्थित बनीखेत के साथ लगते तलगुट शिव मंदिर के पास खराब हो गई इस बारे में जब चालक से बात की गई तो चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी की प्रेशर पाइप फट गई है और गाड़ी को आगे ले जाना खतरे से खाली नहीं है बता दे एचआरटीसी जहां यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रहा है।
तो वहीं कहीं ना कहीं अपने कर्मचारियों पर भी तरस खाता नजर नहीं आ रहा है बता दें कि एचआरटीसी ने मणिमहेश यात्रा के दौरान लगभग 55 लाख रुपए से अधिक का मुनाफा प्रदेश सरकार की झोली में डाला था किंतु उसे पैसे का कुछ हिस्सा अगर एचआरटीसी चंबा प्रबंधन अपनी खटारा बसों पर लगता तो शायद ऐसे पैदा हुए हालातो से कुछ तो बचा जा सकता था जो आज एचआरटीसी प्रबंधन चंबा झेल रहा है।
इस बारे में जब एचआरटीसी चंबा कार्यालय के आर एम शगुल कुमार से दूरभाष के माध्यम से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस बस के बारे में जैसे ही पता चला उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी जगह दूसरी बस को भेजकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया।