चाइल्ड हेल्पलाइन चम्बा ने आज रावमापा समलेउ( खैरी )में एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
डलहौजी/चंबा 11 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
चाइल्ड हेल्पलाइन चम्बा ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलेउ ( खैरी) में एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।बता दे इस आयोजन में बच्चों अध्यापकों , स्कूल के अन्य स्टाफ ,अभिभावक तथा स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। इस आयोजन को लेकर कपिल शर्मा व सुपरवाइजर विक्की जरियाल ने कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी व मुफ्त चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ बच्चे ,स्कूल छोड़ चुके ,घर से भाग चुके ,मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम शोषण ,अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रसित, बाल मजदूरी से ग्रसित ,छेड़छाड़ से पीड़ित हुए अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।बता दें उपस्थित लोगों में पोस्को अधिनियम के बारे में भी विस्तृत रूप से जागरूक किया गया। तो वही इस आयोजन को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य ने इस आयोजन को लेकर चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा का तहे दिल से धन्यवाद किया तथा कामना की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन करवा कर बच्चों को ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया जाता रहेगा।