देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा डलहौजी द्वारा पंचपुला में भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजित

देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा डलहौजी द्वारा पंचपुला में भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजित

डलहौजी चम्बा 7 अक्टूबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा पंचपुला डलहौजी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे किरण जीत सिंह संधू बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मनजीत कौर, विनोद महाजन (अध्यक्ष, सनातन धर्म सभा डलहौजी छावनी) नीरज महाजन (महासचिव, आर्य समाज डलहौजी छावनी), और इस कार्यक्रम के सूत्रधार एवम संयोजक श्री अजय सहगल ( संयुक्त निदेशक ,रक्षा मंत्रालय) ,श्रीमती अनु महाजन और श्रीमती मोनिका सहगल विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए ।

कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम से करने के उपरांत मुख्य अतिथि महोदय और विशेष अतिथियों तथा सभा सदस्यों ने देशभक्ति सरकार अजीत सिंह के प्रशन पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ऐतिहासिक क्षणों को समर्पित पत्रिका का अनावरण किया गया सब धरा मुख्य अतिथि तथा उनकी धर्मपत्नी को शाल और स्मृति दिन देखकर सम्मानित किया गया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने डलहौजी शहर से जुड़ी देशभक्ति सरदार अजीत सिंह की यादों को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी तथा ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने समाधि स्थल को सरकार की तरफ से और भी ज्यादा व्यवस्थित करने की अपील की उन्होंने स्वयं को भाग्यशाली बताया कि उनका जन्म स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार में हुआ है और विशेष रूप से डलहौजी में उनके उनके आगमन को लेकर अजय सहगल की भूरि भूरि प्रशंसा भी की जिन्होंने उनके पूर्वजों की याद ताजा करवा दी मंच संचालन सभा के महासचिव वीरेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया ।

सभा के अध्यक्ष सुभाष चौहान, रंजीत चौहान , बलबीर ठाकुर और राम सिंह चौहान द्वारा उपस्थित मेहमानों को बैज लगाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सभा के पदाधिकारी मुनीश ठाकुर ,शमशेर सिंह, सनी कुमार, श्यामलाल, सुभाष ठाकुर ,नगर परिषद डलहौजी के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा ,कर्मचारी तिलक राज, केवल कुमार, गोगी, पवन कुमार ,अशोक कुमार ,देशराज, कमल अशोक कुमार ,शिवम और संजय ने कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया विशिष्ट अतिथियों और सभासदों द्वारा भारत माता की जय,शहीद ए आजम भगत सिंह ,देशभक्त सरकार अजीत सिंह अमर रहे का गगनचुंबी जय घोष भी किया गया अंत में सभा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया और गण मान्य व्यक्तियों को जलपान भी करवाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!