जनजातिय क्षेत्र भरमौर में अलग-अलग दो स्थानों पर भीषण अग्निकांड लाखों के नुकसान का अंदेशा
भरमौर 1 फरवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
जनजातिय क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत आज अल सुबह करीब 5 एक भीषण अग्निकांड का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के मछेतर गांव में आग लगने से एक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है जिसमें लाखों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है बता दें कि आग किन कारणो से लगी अभी उसका पता नहीं लग पाया है ।
किंतु इस भीषण अग्निकांड में साथ लगते मकान भी चपेट में आ गए हैं बता दें कि मौके पर स्थानीय पुलिस विभाग अग्निशमन विभाग तथा प्रशासन पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जारी है। भरमौर में भी बीती रात एक मकान आगजनी का का शिकार बताया जा रहा है। इस बारे में एसडीएम भरमौर नहीं जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है तो वही पीड़ितों को फौरी राहत भी जारी की जा रही है।