बनीखेत में नए साल के जश्न में हुई मारपीट कांड के दोषी पुलिसकर्मीयों को न्यायालय ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
चंबा 4 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
पर्यटन नगरी डलहौजी के बनीखेत में निजी होटल के जीएम राजेंद्र मल्होत्रा की हत्या एवं सहायक सचिन ठाकुर को गंभीर रूप से घायल करने वाले दो अरोपी पुलिस जवानों को माननीय अदालत में बीते कल पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि बीते कल अपराधियों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निखिल अग्रवाल के समक्ष पेश किया गया। मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन पुलिस जवान को गिरफ्तार कर व्हील चेयर के जरिये न्यायालय में लाया गया।
पुलिस रिमांड के दौरान अब दोनों आरोपी पुलिस जवानों से गहनता से पूछताछ हो सकती है।निजी होटल मैनेजर की हत्या के आरोप में पुलिस विभाग की ओर से एक पुलिस जवान को वीरवार को गिरफ्तार किया गया। जबकि, दूसरा पुलिस जवान मेडिकल कॉलेज चंबा में चोटिल होने की सूरत में पुलिस हिरासत (custody) में उपचाराधीन रहा। पुलिस ने उपचाराधीन पुलिस जवान को गिरफ्तार कर दोनों कर्मियों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस के जवानों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।