जिला मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जैगुआर जिम के युवाओं ने जीते मेडल
डलहौजी/ चंबा 4 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा में हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय पुरुष तथा महिला के पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें समस्त हिमाचल के 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया इसी आयोजन में क्षेत्र के गांव देवी देहरा जैगुआर जिम से प्रशिक्षित युवा खिलाड़ियों ने भी भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मानवते हुए अपने क्षेत्र अपने कोच तथा अपने माता-पिता का नाम पूरे प्रदेश भर रोशन किया। बता दे इस आयोजन में 21 वर्षीय कनिष्क पुत्र हर्ष गोली ने 57 किलो भार की श्रेणी में 110 किलो ब्लू प्रेस 60 किलो बेंच प्रेस तथा 90 किलो स्क्वाट में तृतीय स्थान हासिल किया, 16 वर्षीय धीरज पुत्र चैन लाल गांव देवी देहरा ने 55 किलो की श्रेणी में 110 किलो डेडलिफ्ट 60 किलो बेंच प्रेस 100 किलो स्क्वाट में तीसरा स्थान हासिल किया तो वहीं क्षेत्र के जाने-माने वेटलिफ्टर 32 वर्षीय सनी शर्मा पुत्र स्वर्गीय शशि पाल शर्मा गांव देवी देहरा में 76 किलो की श्रेणी में 185 किलो डेडलिफ्ट ,150 किलो बेंचप्रेस,180 किलो स्क्वाट में अपनी प्रतिभा का लोहा बनवेट हुए तीसरा स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
बता दें कि यह तीनों प्रतिभागी देवी देहरा की जगुआर जिम से प्रशिक्षित हैं तथा क्षेत्र के अन्य युवाओं को अच्छे स्वास्थ्य और वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता हेतु युवाओं को प्रशिक्षित भी कर रहे हैं। इस उपलब्धि को लेकर शिव शक्ति युद्ध क्लब के चेयरमैन प्रवीण टंडन ने बधाई दी तथा प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स किट भी भेंट की और कामना की कि भविष्य में हुए इससे भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना अपने माता-पिता तथा क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इसके इलावा राहुल ठाकुर ने भी जैगुआर जिम के लिए तथा बच्चों के बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए कुछ उपकरण भी भेंट किये। इन प्रतिभागियों की उपलब्धि को लेकर क्षेत्र मे हर कोई तारीफ़ करता नजर आ रहा है। बता दें कि बीते सितंबर में हुई प्रतियोगिता में भी हरियाणा के सोनीपत में 15 वर्षीय धीरज ने 52 किलो की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जैगुआर जिम तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया था।