बार एसोसिएशन डलहौजी के चुनाव 2025 संपन्न, नितिन महाजन अध्यक्ष व विजेंद्र कुमार बने उपाध्यक्ष
डलहौजी/ चंबा 14 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
बार एसोसिएशन डलहौजी का चुनाव 2025 एडवोकेट आरजी कौशल, एडवोकेट बलवंत ठाकुर तथा एडवोकेट रोशन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इन चुनावों में नितिन महाजन को एक बार फिर से सर्व सहमति से बार एसोसिएशन डलहौजी के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया तो वही सचिव आशीष शर्मा कैशियर सोहनलाल सहसचिव दुष्यंत पुरी पर सर्व सहमति से विश्वास जताया गया जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए रजनी शर्मा एवं विजेंद्र कुमार के बीच चुनाव प्रक्रिया को अंजाम दिया गया जिसमें कुल 39 मतो के बीच मतगणना की गई जिसमें रजनी शर्मा को कुल 13 वोट पड़े तो वही विजेंद्र कुमार 26 बोट लेकर कुल 13 वोटो से विजयी हुए।