सुशासन सप्ताह के अंतर्गत 71 जन समस्याओं का मौके पर किया गया समाधान :- उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
चंबा, दिसंबर 23 मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला के विभिन्न उपमंडलों में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में 10 कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 105 समस्याओं को समाधान के लिए रखा गया । जिसमें से 71 जन समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया ।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि इन कार्यक्रमों के दौरान जनमानस की समस्याओं का समाधान करने के साथ अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई।
उपायुक्त ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत उप मंडल चंबा के तहत दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें लोगों द्वारा 13 समस्याओं को रखा गया । सभी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया ।
उन्होंने बताया कि सलुणी उपमंडल के तहत प्राप्त सभी 41 जन समस्याओं का निपटारा भी मौके पर किया गया ।
उपमंडल चुराह के तहत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दो कार्यक्रमों के तहत 29 समस्याएं प्राप्त हुई जिनमें से 7 का समाधान मौके पर किया गया। इसी तरह डलहौजी उपमंडल के तहत दो कार्यक्रमों में कुल 7 जन समस्याएं प्राप्त हुई । जिनमें से एक का मौके पर समाधान किया गया। उप मंडल भटियात के तहत तीन कार्यक्रमों के दौरान 15 लोगों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा तथा मौके पर 9 समस्याओं का समाधान किया गया ।